राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक खास वजह से दुनिया मेें टॉप पर माना गया है। सांगानेर का यह एयरपोर्ट 80 देशों के 320 एयरपोर्ट्स के बीच हुए विश्वस्तरीय सर्वे में सबसे नंबर 1 पर माना गया है।
गुलाबी नगरी के रूप में विख्यात जयपुर का एयरपोर्ट एयर सर्विस क्वालिटी में वल्र्ड्स बेस्ट बताया गया है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी एएसक्यू ने दुनिया के प्रमुख 320 हवाई अड्डों पर बड़ा ऑनलाइन सर्वे किया था। जिसमें लोगों ने जयपुर को पसंद ज्यादा किया। जिसके बाद एएसक्यू ने यह रेटिंग जारी की।
जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बालरा ने बताया कि, ट्रैफिक ग्रोथ और बेहतर सुविधाएं देने के मापदंडों में खरा पाए जाने पर जयपुर एयरपोर्ट को सबसे बेहतर माना गया है। एक स्वत्रंत एजेंसी ने यह सर्वे किया, जिसमें 80 देशों के एयरपोर्ट्स शामिल थे।
बकौल बालरा, आगामी दिनों में इस एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए कदम उठाए जाएंगे। वहीं घरेलू उड़ानों का विस्तार भी होगा। यहां तक कि इस एयरपोर्ट पर ई वीजा नीति भी लागू की जाएगी।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में और विस्तार में जानिए।
जयपुर से दिल्ली, मुम्बई, पूणे, हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट्स पता कीजिये!
जयपुर से विदेश ले जाती है ये 9 फ्लाइट्स!