राजस्थान अपने हेरिटेज लुक के लिए दुनिया भर में जाना जाता रहा है। जयपुर का ताज रामबाग पैलेस दुनिया के टॉप-10 हेरिटेज होटल्स की रैकिंग में छठे स्थान पर शामिल है।
गौरतलब, है कि यूनाइटेड किंगडम की ट्रेवल पब्लिकेशन, ट्रेवल वीकली ने इस सप्ताह यह जानकारी दी। सूची में शामिल होने वाला यह हिंदुस्तान का एकमात्र हेरिटेज होटल है।
मैग्जीन में होटल बनने का सफर बयां किया है जिसके अनुसार 19वीं सदी का ये पैलेस हाइअर क्लास के क्लाइंट्स के बीच बेस्ट सेलिंग होटलों में रहा। जयपुर के महाराजा का हंटिंग लॉज था, जिसे 1957 में होटल में बदला गया। बेहतरीन साज-सज्जा, हाथ से बनी नक्काशीदार पत्थर की जालियां, सेंडस्टोन की रेलिंग्स एवं अलंकृत स्मारकों के साथ इस होटल में 78 रूम्स एवं सुइट्स हैं।