राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन ऐप से अब शहर और शहर के बाहर जाने के लिए पास बनवा सकेंगे । फिलहाल यह सुविधा ऑफलाइन है और पास अजमेरी गेट स्थित पुलिस कंट्रोल रूम और थानों में बनाए जा रहे हैं । भीड़ कम करने के लिए पुलिस की ओर से यह कवायद की गई है । इसके लिए आवेदक को एसएसओ आईडी से राजकॉप सिटीजन एप पर लॉगइन करना होगा । जहां पास का ऑप्शन दिखाई देगा । लॉकडाउन पास पर क्लिक करने से ' पास रिक्वेस्ट का आवेदन खुलेगा । इसमें नाम , उम्र , मोबाइल नंबर , जिला , थाना , प्रोफेशन , मार्ग, वाहन संख्या, यात्रा के लिए कारण भरना होगा।
- जनता की सुविधा के लिए यह कवायद की गई है आने वाले दिनों में ऐप में लगातार इम्पूवमेंट होते रहेंगे ।
अफ़सर ( एससीआरबी )
पुलिस अधिकारियों तक पहुंचेगा आवेदनः आवेदन के सभी विकल्प भरनेऔर सब्मिटकरने केबादपुलिस अधिकारियों तक आवेदन पहुंच जाएगा । जहां अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि आवेदक को वाकई पास मिलनाचाहिए या नहीं । हो सकता है अधिकारी आवेदक को फोन भी करें । सभी जांच पड़ताल पूरी होने के बाद आवेदक को मेल पर लॉकडाउन पास प्राप्त हो जाएगा । पुलिस की ओर से यह साफ किया गया है किये पास सिर्फ आपातकालीन और बहुत जरूरी होने पर बनाया जायेगा!
लॉगिन के बाद आमजन व व्यावसायिक फर्म द्वारा उचित कारणों के साथ आवेदन किया जा सकता है। जिस पर संबंधित जिला प्रशासन / पुलिस / अन्य सक्षम अधिकारी द्वारा विचार किया जाकर आवश्यकतानुसार ऑनलाईन डिजीटल पास जारी होकर संबंधित आवेदक की ई-मेल आईडी पर प्राप्त हो सकेगा। इस लिंक (https://sso.rajasthan.gov.in/register>) पर क्लिक कर SSO ID बनाई जा सकेगी।